कलेक्टर श्री महोबे की अध्यक्षता में धान खरीदी व्यवस्था पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं बैठक सम्पन्न
समितियों की होगी ग्रेडिंग: उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान – खरीदी में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता

जांजगीर-चांपा, 06 दिसम्बर 2025।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापक प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक का आयोजन ऑडिटोरियम में किया गया। बैठक में राजस्व, सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड, मंडी, समिति प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारी, ऑपरेटर, तकनीकी टीम एवं जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रक्रिया की कड़ी निगरानी—खरीदी से उठाव तक हर चरण पर मॉनिटरिंग
बैठक में कलेक्टर श्री महोबे ने स्पष्ट किया कि धान खरीदी से जुड़े पंजीयन, सत्यापन, तौल, भंडारण, परिवहन और भुगतान जैसे सभी चरणों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि खरीदी से लेकर उठाव तक मॉनिटरिंग तंत्र को और सशक्त किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।
तकनीकी प्रशिक्षण में समस्याओं का तत्काल समाधान
बैठक के दौरान तकनीकी प्रक्रियाओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसमें शामिल थे—
👉 गेट पास ऐप से फोटो एंट्री
👉 स्टॉक एंट्री एवं किस्मवार स्टैकिंग
👉 यूएफआर प्रगति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग
👉 पीसी-एसएपी डेटा प्रविष्टि
👉 रकबा समर्पण प्रक्रिया
👉 सतर्क एप का उपयोग
इस प्रशिक्षण में विभिन्न खरीदी केंद्रों से आए तकनीकी प्रश्नों और समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। कलेक्टर ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ियों को प्राथमिकता से निपटाते हुए प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जाए।
यूएफआर पंजीयन को लेकर कलेक्टर के विशेष निर्देश
श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूएफआर में छूटे किसानों के खसरे को तुरंत जोड़ा जाए, ताकि कोई भी किसान धान बेचने से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए किसानों को बी-1, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने यूएफआर पंजीयन कार्य को मिशन मोड में पूर्ण करने के लिए कहा।
गड़बड़ी रोकने सख्त निर्देश – कोचियों व बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई जारी
कलेक्टर ने रकबा समर्पण अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिया:
अवैध धान संग्रहण व परिवहन पर मंडी व राजस्व विभाग कड़ी और निरंतर कार्रवाई करें।
गेट पास में 100% एंट्री अनिवार्य है, किसी भी स्थिति में बिना एंट्री धान खरीदी नहीं होगी।
सतर्क ऐप व शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो।
नोडल अधिकारी संवेदनशील खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपें।
श्री महोबे ने स्पष्ट किया कि खरीदी में किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
समितियों की ग्रेडिंग—बेहतरीन कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान
कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी समितियों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन कर ग्रेडिंग की जाएगी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समितियों और कर्मचारियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए—
इंटरनेट
कंप्यूटर
प्रिंटर
बिजली आपूर्ति
पेयजल
शेड एवं मूलभूत सुविधाएँ पूरी तरह उपलब्ध रहें।
कलेक्टर बोले – किसानों की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है और प्रत्येक केंद्र का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा—
“किसान हमारी प्राथमिकता हैं। खरीदी में उन्हें कोई परेशानी न हो, यही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
अधिकारीगण रहे उपस्थित
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सभी एसडीएम, खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


