.AD

नगर पंचायत नरियरा में चोरी का मामला,

मुलमुला पुलिस ने किया चोर गिरफ्तार ।

जांजगीर-चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज दिनांक 09.11.25

* *सुने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 04 आरोपियों को पकड़ने में थाना मुलमुला पुलिस को मिली सफलता*


* *आरोपियों के कब्जे से चोरी की 30 किलो चावल एवं घटना में प्रयुक्त ताला काटने वाला कटर मशीन बरामद*


* *आरोपियों के विरूद्ध धारा 331(3), 305(ए),3(5) बीएनएस के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल*



*गिरफ्तार आरोपी*


01. अवधेश महिपाल पिता अजीत महिपाल उम्र 41 वर्ष ग्राम नरियरा

02. धीरेन्द्र सिंह महिपाल उर्फ राजू पिता दरबार सिंह महिपाल उम्र 49 साल ग्राम नरियरा

03. अशीष महिपाल पिता स्व लोकपाल सिंह महिपाल उम्र 41 वर्ष ग्राम नरियरा

04. फूलेश्वर कुमार महिपाल उर्फ गुडडृ पिता स्व रामायण प्रसाद महिपाल उम्र 45 वर्ष ग्राम नरियरा

थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा


⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.11.25 की सबुह घर का ताला तोडकर घर में रखे चावल एवं धान की कटटी, बर्तन एंव नगदी रकम को आरोपियों के द्वारा चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी विमलेश कुमार महिपाल निवासी नरियरा थाना मुलमुला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।


⏩ चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए सामनों की थाना मुलमुला द्वारा पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर अवधेश महिपाल, धीरेन्द्र सिह महिपाल, आशीष महिपाल, फूलेश्वर कुमार महिपाल चारो को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर से सुबह ताला तोडकर घर में रखे चावल 30 किलो चावल को चोरी करना स्वीकार किये शेष नगदी रकम , एंव बर्तन चोरी नही करना स्वीकार किये जाने से घटना में प्रयुक्त ताला काटने का हथियार को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


⏩ उपरोक्त कार्यवाही निरी. पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि प्रमोद महार, प्र.आर. सितेश यादव , आरक्षक मनभावन पटेल, आरक्षक हेमंत खरे, ओमप्रकाश डहरिया का सराहनीय योगदान रहा।


Related Articles