.AD

पोरा त्योहार की पूर्व संध्या पर बनाहिल में हुआ भजन संगीत आयोजन

आदित्य, मुकेश एवं बजरंग की जूगलबंदी ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत बनाहिल में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोरा त्योहार की पूर्व संध्या पर भजन संगीत का आयोजन हुआ।

शास्त्रीय गायन से लेकर शास्त्रीय जुगलबंदी तक पूरा कार्यक्रम भक्तिमय हो गया।

नरियरा से आए शास्त्रीय गायन की टीम में आदित्य नारायण पांडे द्वारा हारमोनियम से राग छेड़ा तो वही तबला वादक बजरंग की जुगलबंदी ने श्रोताओं का मन मोह लिया।

पोरा त्योहार के पूर्व संध्या में आयोजित इस शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में मुकेश कैवर्त्य तथा सहपाठियों ने हिस्सा लिया।



Related Articles