.AD

अकलतरा नगर में ट्रैफिक व्यवस्था ठप: नगर प्रशासन सुस्त

अकलतरा नगर में प्रशासन के सुस्त रवैए से नगर में भारी यातायात अनियमितता देखने को मिल रही है। नगर के हृदय स्थल शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन जाने के मार्ग में सब्जी मार्केट और ठेले वालों ने पूरी रोड को निगल लिया है जबकि उनके लिए लाखों रुपए का सब्जी मार्केट बना हुआ है उसके बावजूद भी वो हटने का नाम नहीं ले रहे नगर पालिका द्वारा उन पर कड़ाई न करके उनका मनोबल और बढ़ाया जा रहा है कुछ गिने चुने लोगों से शहर की हजारों आम जनता को परेशानी हो रही है ये शायद शासन को नजर नहीं आ रहा है और वो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है किसी बड़ी दुर्घटना में यदि एम्बुलेश,फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचना हो भी तो उसके लिए मार्ग में कई अवरोध है .नगर की जनता को नगर पालिका के नए अध्यक्ष से बहुत उम्मीद है देखते है वो जनता की इस कसौटी पर कितना खरा उतर पाते है


Related Articles