रेलवे समिति सदस्य मनोज अग्रवाल के द्वारा किया गया जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
चेंबर ऑफ कॉमर्स के जांजगीर इकाई अध्यक्ष भी हैं मनोज अग्रवाल
अमृत भारत स्टेशन योजना, भारत भर के रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से बेहतर बनाने की एक दीर्घकालिक योजना है। इस योजना के तहत, प्रत्येक स्टेशन के लिए विस्तृत योजनाएँ बनाई जाती हैं और प्रत्येक स्टेशन की ज़रूरतों के आधार पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जाता है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन इसी योजना के तहत में शामिल किया गया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के जांजगीर इकाई अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा लगातार स्टेशन के विकास कार्य तथा प्रगति के लिए लगातार प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप आज अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से स्टेशन का विकास कार्य हो रहा है।
बता दें कि जांजगीर-नैला स्टेशन के विकास के प्रति हमेशा आवाज उठाने के चलते स्टेशन प्रबंधन द्वारा रेलवे समिति में मनोज अग्रवाल को शामिल किया गया है।
वर्तमान में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जाजगीर नैला में विकास कार्य प्रगति पर दिखाई दे रहा है।