जांजगीर चांपा जिला के केराझरिया में केवट (निषाद)समाज के नए सर्किल को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित।
जांजगीर चांपा जिला में केवट (निषाद) समाज द्वारा नवनियुक्त नरियरा सर्किल का किया सम्मान।
जांजगीर चांपा जिले के केवट(निषाद)समाज द्वारा रविवार दिनांक:18.5.2025 दिन :रविवार को नरियरा सर्किल दुष्यंत कैवर्त का श्री फल, प्रशस्तिपत्र, अंग वस्त्र , एवं अबीर,(गुलाल)पुष्पगुच्छ हार से किया गया सम्मानित,।
चांपा परिक्षेत्र अध्यक्ष तीरथ राम केवट द्वारा लोकतांत्रिक निर्वाचन विधि से सभी 20 सर्किलो का चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें 11.5.2025 को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर अनेकों सर्किल निर्विरोध चुने गए ज्ञात हो कि केवट निषाद के चांपा परिक्षेत्र में दो सौ (200 )से अधिक गांव आते हैं एवं प्रत्येक सर्किल क्षेत्र में 10 से 20 गांव आते हैं । इसी कड़ी में नरियरा सर्किल जिसमें 12 गांव आते हैं जिसमें अध्यक्ष पद पर लोकतांत्रिक तरीकों से नामांकन दाखिल करने पर कोई अन्य नामांकन नहीं हुआ तो दुष्यन्त कैवर्त निर्विरोध नरियरा सर्किल अध्यक्ष चुने गए ।
समाज को आगे शिक्षा विकास में गति देने में अध्यक्ष द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा सभी क्षेत्रीय केवट निषाद समाज में हर्ष व्याप्त है।