.AD

जेएसडब्ल्यू प्रबंधन ने एक दशक से खराब सड़क और रात को अंधेरा रहने वाले रास्ते को पक्की कर स्ट्रीट लाइट लगाकर किया रौशन

रात को होने वाले असामयिक हादसों पर लगेगी लगाम

कहते हैं कि समस्याएं कहां नही होती, उसके समाधान के लिए नीति और नीयत सही होना चाहिए, जीहां - मामला है जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट के कॉलोनी का ।

पिछले एक दशक से अधिक अवधि तक खराब रोड और और अंधेरे से जूझता रास्ता आज जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा पक्की सड़क, नाली, एवं स्ट्रीट लाइट सुव्यवस्थित रूप से दिखने लगा है।

लगातार जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा पिछले एक दशक से बंद पड़े विकास कार्यों का जीर्णोद्धार तथा नवनिर्माण कार्य प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट के आधार पर किया जा रहा है


Related Articles