ग्राम पोड़ी में अवैध क्लिनिक का संचालन, ग्रामीणों की जान से खिलवाड़
अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पोड़ी (दलहा) में अटल चौक के पास टी.के. सरकार नामक व्यक्ति द्वारा बिना किसी वैध प्रमाणपत्र के अवैध रूप से मेडिकल क्लिनिक संचालित किया जा रहा है। बताया गया है कि टी.के. सरकार के पास न तो कोई मेडिकल डिग्री है और न ही किसी प्रकार का चिकित्सा पंजीकरण, फिर भी वह ग्रामीणों का इलाज कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति "बंगाली डॉक्टर" बनकर भोले-भाले ग्रामीणों का झूठा इलाज कर रहा है जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि टी.के. सरकार का पुत्र तन्मय सरकार भी इस फर्जी इलाज में शामिल है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध क्लिनिक संचालित करने वाले इस तथाकथित बंगाली डॉक्टर पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि आम जनता की जान को खतरे से बचाया जा सके।