.AD

"निःशुल्क एंबुलेंस सेवा के नाम पर माँ कर्मा एंबुलेंस पर कमीशनखोरी का गंभीर आरोप"


अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पिपरसत्ती से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ माँ कर्मा एम्बुलेंस सेवा पर कमीशनखोरी का गंभीर आरोप लगाया गया है। मामला एक सड़क हादसे से जुड़ा है, जिसमें पीड़ित युवक का पैर टूट गया और परिजन को तत्काल एंबुलेंस सेवा की आवश्यकता पड़ी।


मरीज के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह सेवा निःशुल्क बताई जाती है, लेकिन मौके पर एंबुलेंस संचालकों ने भारी शुल्क वसूला। उनका कहना है, “मरता क्या न करता... मजबूरी में हमने एंबुलेंस बुलवाई, लेकिन बाद में पता चला कि यह सेवा निशुल्क है कहकर के जाल में फसाया जाता है ।”

आरोप है कि एंबुलेंस संचालक द्वारा नजदीकी निजी अस्पताल से मिलकर यह खेल खेला गया और इसका उद्देश्य मरीज को निजी अस्पताल में रेफर कराना और कमीशन वसूलना था।

यह मामला अब मेडिकल माफिया और फर्जी एंबुलेंस सेवाओं की मिलीभगत को उजागर करता है, जो आमजन की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें आर्थिक बोझ तले दबा रहे हैं।

प्रशासन से की गई मांग:

पीड़ित परिवार ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त निगरानी एवं नियंत्रण की अपील की है।


Related Articles