.AD

दलहा जंगल में चल रहा है हाईटेक सिक्योरिटी जुआ

जुआरियों का स्वर्ग बना दल्हा पहाड़ के क्षेत्र

इस स्वर्ग में मिल रहा सुरा और सुंदरी (बावन परी)

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र ग्राम पोड़ी दलहा और अमलीपाली पचरी चंगोरी जंगल साथ ही अकलतरी और पीपरसत्ती क्षेत्र में जुआरियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है जिसकी शिकायत गांव वालों द्वारा अक्सर की जाती है ।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जुआरियों के उपद्रव के भय से ग्रामीण सामने आने से डर रहे हैं। यह भी विदित हो कि अचानक पहुंची पुलिस से पकड़े जाने पर फड़ संचालक द्वारा बिलासपुर रायपुर और दूर से आये जुआरियों को छोड़वा कर किराये के जुआरियों को पकड़ा गया है और फड़ संचालक द्वारा उनकी जमानत भी कराई गई हैं और उपर से रुपए भी दिए गए हैं। यह सब पुलिस से छुपकर हुआ होगा ये संभव नहीं हो सकता है। ग्रामीणों के अनुसार, लंबे समय से यहां जुआ खेलने वाले आ रहे हैं। जुएं के शौकीन बलौदा बाजार बिलासपुर कोरबा शक्ति रायगढ़ कोरबा से लोग लाखों रुपए बर्बाद कर रहे हैं।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि फड़ में केवल प्रवेश की फीस ही 2500 एंट्री है और यहां खाना पीना, सिगरेट गुटका दारू चखना सभी का भरपूर इंतजाम रखा जाता हैं जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। यहां सुरक्षा का इतना तगड़ा इंतजाम होता है जितना थाने में नहीं होता है। सिक्योरिटी इतनी टाइट की 2 से 3 किलोमीटर दूर से ही उनके गुर्गे नजर बनाए रखते हैं। गांव वालों ने बताया कि कई बार विवाद और मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।

क्या प्रशासन और पुलिस को इसकी खबर नहीं है? अगर नहीं है तो पुलिस के मुखबिर क्या कर रहे हैं और अगर खबर है तो किसके डर से कार्रवाई नहीं हो रही है, किसका संरक्षण है जो ये साइलेंट अपराधी निडर है और ग्रामीणों को दबंगई दिखाने से बाज नहीं आते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गांव का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे।


Related Articles