.AD

जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा किए जा रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ सफल आयोजन

समापन समारोह में शामिल हुए बिजनेस हेड सीएन सिंह

बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतरीन मार्गदर्शन जितेंद्र त्रिपाठी तथा कुशल अनुशासन अभिषेक शर्मा के संरक्षण में सफल आयोजन सम्पन्न हुआ

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत जेएसडब्ल्यू महानदी पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

25 जुलाई से प्रारंभ यह टूर्नामेंट सिंगल तथा डबल खिलाड़ियों के बीच रखा गया था। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया उद्घाटन समारोह के दिन प्रोजेक्ट हेड विदु भूषण के द्वारा किया गया एवं समापन समारोह में जेएसडब्ल्यू प्रबंधन के बिजनेस हेड सीएन सिंह शामिल होकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

पूरे खेल में बेहतरीन मार्गदर्शन जितेंद्र त्रिपाठी तथा कुशल अनुशासन अभिषेक शर्मा के संरक्षण में एवं पवन पांडेय की भूमिका सराहनीय रही। बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अनुशासन के साथ अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

बैडमिंटन टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार रहा :-

पुरुष एकल:

विजेता - अनिकेत सामंतराय

उपविजेता - रामोद कुमार सिंह


पुरुष युगल:

विजेता - स्वप्नेश नेगी एवं शूक्लांबर पत्तर

उपविजेता - कमोद केआर सिंह एवं रमेश राय


महिला एकल:

विजेता - तृप्ति वर्मा

उपविजेता- साक्षी सिंह



Related Articles