बी एल ओ, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

छत्तीसगढ़।
जिला जांजगीर चांपा के नगर पंचायत नरियरा में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम #SIR2026 के तहत नगर पंचायत नरियरा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 205 में एस आईआर का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण करने पर ERO सुब्रत,तहसीलदार श्याम भूषण सोनी,नायब तहसीलदार शालिनी तिवारी ,प्रशांत गुप्ता,राजीव कंवर व CMO रामायण नेताम समीक्षा बैठक में इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा के कक्ष 41 में बीएलओ 205 नरियरा -3 सूरज कुमार साहू, बलराम कंवर, प्रशान्त साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पटवारी अवधेश बरगाह , जितेंद्र सिंह, गोविंद देवांगन , सत्येंद्र सिंह, विमलेश , चंद्रहास, राजेश, अनिल, रामकुमार, दामोदर, अजय, हेमंत, नवीन, सहित सभी बी एल ओ तहसील अकलतरा के कर्मचारी उपस्थित थे।








