.AD

ग्राम पंचायत से नगर पंचायत की ओर बढ़ता नरियरा नगर पंचायत

सीएमओ आर पी नेताम के दूरदर्शिता से हो रहे विकास कार्य

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र में नवनिर्मित नगर पंचायत नरियरा जो पहले ग्राम पंचायत हुआ करता था वह अब नगर पंचायत का आकार लेने लगा है।

नगर पंचायत के सीएमओ आर पी नेताम के दूरदर्शी सोच के द्वारा नगर पंचायत नरियारा में विकास कार्य लगातार हो रहा है।

नगर पंचायत सीएमओ श्री नेताम ने बताया कि नारियरा नगर पंचायत के विकास में लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता ने भी नगर को विकास की ले जाने अहम भूमिका निभा रही हैं।


सीएमओ श्री नेताम द्वारा नगर वासियों से तालमेल स्थापित कर नाली निर्माण, सड़क चड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था को शासन के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जमीनी स्तर पर विकास को गति दिया जा रहा है

नरियरा नगर पंचायत में हो रहे शासन के योजनाओं का क्रियान्वय धरातल पर दिख रहा है, जनमानस द्वारा आपसी सहमति से नगर प्रशासन का सहयोग सराहनीय दिशा में नजर आ रहा है।


Related Articles