जेएसडब्ल्यू महानदी पावर प्लांट में भूविस्थापित कर्मचारियों को दिया जा रहा ट्रेनिंग
भूविस्थापियों के भविष्य संवारने की दिशा में जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट प्रबंधन की पहल
जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत नरियरा में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट में प्रबंधन द्वारा भूविस्थापितो को लगातार तकनीकी ट्रेनिंग देकर भविष्य सुधारने की दिशा में पहल किया जा रहा है।
जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट में लगातार विकास कार्य की दिशा में कार्य हो रहा है, उसी तारतम्य में भूविस्थापितों के भविष्य संवारने की दिशा में भी प्रबंधन द्वारा पहल किया जा रहा है। दिन प्रतिदिन प्लांट की तस्वीरें बदलती जा रही है।
गौरतलब है की कभी राइस मिल की सूरत में नजर आने वाले केएसके पॉवर प्लांट अब जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट प्रबंधन के अधिग्रहण में आते ही प्लांट के रूप में लगातार अपनी आकार ले रही है।
भूविस्थपितो की एक टीम ट्रेनिंग लेकर व्यवस्थित दिशा में अपने नए कार्य शुरू कर चुकी है वहीं दूसरी टीम ट्रेनिंग के लिए रवाना हो चुकी है।
जेएसडब्ल्यू प्रबंधन भूविस्थापितों के लिए लगातार भविष्य संवारने प्रयासरत है वही क्षेत्र के विकास में भी अपना योगदान देने विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है।