.AD

तरौद बस स्टैंड गड्ढों में हुआ तब्दील

जिम्मेदारों ने मूंदे आंख: कर रहे दर्दनाक हादसे का इंतजार

      जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत तरौद बस स्टैंड में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। 

    मुख्य बस स्टैंड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से गाड़ियां व मोटरसाइकल साइड से बेसाइड होकर गुजरने लगे हैं । लगातार राहगीरो के ऊपर मौत का साया मंडराने लगा है, कभी भी फैटल एक्सीडेंट जैसी घटनाएं घट सकती है।

      गौरतलब है कि रोड बनाने के लिए जो डामर प्लांट संचालित होते हैं वह महज 200 मीटर की दूरी में ही स्थित है तथा संचालित है, बावजूद इसके रोड की दुर्गति ना तो उच्च अधिकारियों को दिखाई देती है और ना ही डामर प्लांट के संचालकों को दिखाई देती है। जनमानस की बात करें तो आक्रोश इतना गहरा हो गया है की कभी भी एक छोटी सी एक्सीडेंट हो जाए तो बड़ा आंदोलन बन सकती है। किसी भी प्रकार के हादसे में जनहानि के साथ-साथ धन हानि भी होना लाजमी हैं । समय रहते यदि तत्काल इस पर काम नहीं किया गया तो निश्चित तौर पर कोई बड़ा हादसा संभावित है।


Related Articles