.AD

नहर में तैरते मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पुलिस को दी गई सूचना, मौके पर लोगों की जुटी भीड़


पामगढ़ । जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन के बड़े नहर पुल के नीचे तड़के सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की नहर में तैरते लाश देखी गई। घटना की जानकारी गांव के सरपंच ने कोटवार के माध्यम से मुलमुला पुलिस को सूचना दी है। फिरहाल लाश की पहचान नहीं नहीं हो पाया । घटना का कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


Related Articles