नगर पंचायत नरियरा में गणपति उत्सवों की तैयारी जोरो पर।
जिला जांजगीर के नगर पंचायत नरियरा में गणेश पूजा की तैयारी जोरो पर।
राधा वल्लभ मन्दिर मोहल्ला नगर नरियरा में स्थित महादेव की 200 वर्ष प्राचीन मन्दिर प्रांगण में गणेश पूजा पंडाल आज अंतिम रूप ले रहा।
समिति द्वारा दिन रात पंडाल को सजाने में बड़े श्रद्धा भाव से गणेश जी की पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है, यहां लगभग 45 वर्षों से निरन्तर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है जिसे पूरे नगर में काफी उत्साह देखा जा रहा है, यहां रात्रि कालीन भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है, एवं विधिवत मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सुबह शाम आरती प्रसाद वितरण में सभी मोहल्ले नगर वाशियो की श्रद्धा भाव से भारी भीड़ देखी जाती है, समिति के सदस्य गण राजेन्द्र बैगा, रितेश सिंह, बजरंग तिवारी, दीपक यादव, सुदीप विश्वकर्मा, कौतिक साहू, देवेश साहू, देवी कैवर्त, मनमोहन, रवि, लव, रघुराज सिंह, नंदकुमार, मन्दिर के मुख्य पुजारी गोस्वामी आदि समस्त मोहल्ले वासी नगर वासी व्यवस्था में बड़े श्रद्धा से जुड़े हुए हैं।








