सचिव तथा भूतपूर्व सैनिक इलाही मोहम्मद ने देश सेवा करने की इच्छा जताई
अकलतरा जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता और पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद की लड़ाई लगातार सुर्खियां बन रही है ।
बताया जा रहा है जनपद पंचायत व्हाट्सएप ग्रुप में पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद ने कुछ टिप्पणी किया था जिसमें टाइपिंग में गलती हुई थी जिसको लेकर लगातार अखबारों में प्रकाशित हो रहा है कि सचिव इलाही मोहम्मद ने हिंदू देवता हनुमान जी को हलुमान कहकर उनका अपमान किया है जबकि इसमें आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है । इस विषय में जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा अकलतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है । सचिव इलाही मोहम्मद ने बताया कि मेरे द्वारा इसका अर्थ जीपीटी चैट में खोजा गया तो पता चला कि हनुमान जी को हलुमान कहकर भी पुकारा जाता था जिसका उल्लेख रामायण महाभारत पुराणों में है । सीईओ हिमांशु गुप्ता ने इस मामले को धार्मिक मामला बनाने की कोशिश की है जबकि वे एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी हैं उन्हें ऐसी अफवाहों को रोकना चाहिए लेकिन उन्होंने इस मुद्दे को तूल देने की कोशिश की है जबकि सचिव इलाही मोहम्मद के जानने वालों का कहना है कि लिखने में भले ही गलती हुई होगी परंतु जानबूझकर कर वे किसी का अपमान नहीं कर सकते हैं । वे हमारे पूजा-पाठ धार्मिक कार्यक्रमो में पूरी श्रद्धा से शामिल होते रहे हैं । अब बताया जा रहा है कि इलाही मोहम्मद ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर देश की सेवा करने का मौका मांगा है और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भाग लेने की इच्छा जताई है और उन्होंने यह भी कहा कि भारत माता की रक्षा की खातिर अगर जान चली जाए तो परवाह नहीं । ऐसे भूतपूर्व सैनिक के साथ सीईओ हिमांशु गुप्ता का रवैया सबको समझ आ चुका है