अकलतरा रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था चरम पर


अकलतरा रेलवे स्टेशन का सार्वजनिक शौचालय बदहाल, अमृत भारत स्टेशन योजना के दावों की खुली पोल
अकलतरा रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालय इन दिनों बेहद खराब हालत में है। अंदर गंदगी के ढेर, टूटे दरवाजे, दरार पड़ी दीवारें और बाहर फैला कचरा—ये सभी तस्वीरें रेलवे प्रशासन की लापरवाही को साफ उजागर करती हैं।

यात्रियों का कहना है कि स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन ज़मीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल उलट है।
प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के स्टेशनों को आधुनिक, साफ-सुथरा और सुविधाजनक बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है, मगर अकलतरा स्टेशन पर व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आती है।
शौचालय के बाहर लगी सूचना पट्टिका पर फटे पोस्टर और आसपास फैली गंदगी यात्रियों को भारी असुविधा पहुँचा रही है। हजारों यात्रियों की आवाजाही वाले स्टेशन में इस तरह की स्थिति चिंता का विषय है।
स्थानीय जनता की प्रमुख मांगें:
सार्वजनिक शौचालय की तत्काल सफाई
बंद व टूटे दरवाजों की मरम्मत
दीवारों की सुधारात्मक मरम्मत
स्टेशन को अमृत भारत योजना के मानकों के अनुसार विकसित किया जाए
यात्रियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किए गए तो मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक भेजी जाएगी।








