.AD

साईं लीलागर पॉवर प्लांट, आरसमेटा में भू-विस्थापित मजदूरों का धरना—प्रबंधन बातचीत को तैयार






मुलमुला से ब्रेकिंग न्यूज



साईं लीलागर पॉवर प्लांट, आरसमेटा में भू-विस्थापित मजदूरों का सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। मजदूर आज सुबह 5 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से धरना स्थल पर बैठे हैं और अपने अधिकारों तथा रोजगार से जुड़े मुद्दों को लेकर प्लांट प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं।


धरना स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद हैं। एसडीओपी प्रदीप शोरी ने मौके की कमान संभाल रखी है, जबकि मुलमुला थाना प्रभारी पारस पटेल पुलिस बल के साथ लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इसी के साथ नायब तहसीलदार राजीव कंवर और प्रशांत गुप्ता भी धरना स्थल पर मौजूद हैं और मजदूरों से उनकी मांगों को लेकर बातचीत कर रहे हैं।


इस बीच एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है—प्लांट प्रबंधन ने मजदूरों द्वारा उठाई गई सभी मांगों पर बातचीत करने की सहमति जताई है। प्रबंधन का कहना है कि वे समस्या के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में हैं और मजदूरों की प्रत्येक मांग पर विस्तार से चर्चा करने को तैयार हैं।


हालाँकि मजदूरों ने साफ कर दिया है कि जब तक मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

धरना स्थल पर स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है, और सभी की निगाहें आगामी वार्ता पर टिकी हुई हैं।


Related Articles