.AD

अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त सड़के होगी जाम से मुक्त

अकलतरा . शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण एक मुद्दा नहीं वरन सच्चाई है और इस बार इस शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ती रोहित सारथी एवं नगर प्रशासन ने सख्त कार्यवाही के संकेत दे दिए है आज नगर प्रशासन की टीम जे. सी. बी. लेकर अतिक्रमण हटाने की फिर से निकल पड़ी इस कार्यवाही से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, नगर के समस्त व्यापारियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस प्रशासन,नगर के गणमान्य नागरिकों की एक बैठक भी रखी गई जिसमें आम सहमति ये बनी की सड़कों पर चलने और लगने वाले फल और सब्जी के ठेले ,पसरा को नगर के ओवरब्रिज के नीचे स्थानांतरित करने ,मुख्य मार्ग पर स्थित व्यापारियों की दुकानों के सामान निर्धारित सीमा तक रखने, मार्ग पर किसी भी प्रकार का कचरा न डालने , ओवरब्रिज पर किसी भी प्रकार से पार्किंग न करने पर सहमति बनी थी .


Related Articles