.AD

भ्रष्टाचार पर जनजागरूकता सप्ताह के तहत पॉवर ग्रिड तागा में हुआ अंतर्विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को किया गया भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक

8 स्कूल के दो दो प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पक्ष विपक्ष पर रखी मजबूती से अपनी बात

प्रबंधन के पहल की हो रही पूरे क्षेत्र में सराहना

जांजगीर-चांपा। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तागा (क्षेत्रीय क्षेत्र-01, चांपा उपकेंद्र) द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को भ्रष्टाचार निवारण के उद्देश्य से “सतर्कता जागरूकता” कार्यक्रम के तहत अंतर्विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों ने विषय को लेकर मजबूती के साथ अपनी बात रखी । छात्र छात्राओं ने अपनी बात रखते हुए देश के नागरिकों को ईमानदारी व पारदर्शिता अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सतर्कता और भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिए जनजागरूकता फैलाना था।



इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अकलतरा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी श्री सुमित बघेल, तहसीलदार शशिभूषण सोनी, तथा राजीव कंवर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तागा के जनरल मैनेजर श्री हिमाद्रि बोस ने किया ।

अंतर्विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में (1) श्री दीपक यादव, व्याख्याता (हिन्दी), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा (चांपा)

2. श्री अरुण तिवारी, प्राचार्य एवं व्याख्याता (अंग्रेजी), शासकीय स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सारागांव

3. श्री अनुभव तिवारी, हिन्दी साहित्य, कवि, शिक्षक (देवकिरारी) शामिल हुए ।



कार्यक्रम में प्रथम स्थान -

1. भूमि पांडे, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जांजगीर

2. वंशिका शर्मा, ब्रिलियेंट पब्लिक स्कूल जांजगीर

3. प्रगति सिंह, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय अकलतरा ने प्राप्त किया । पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तागा के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार के रूप में प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

वाद विवाद प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के नाम तथा प्रतिभागी छात्र छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं -

1. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जांजगीर से अंजिका साहू एवं भूमि पांडे

2. सरस्वती शिशु मंदिर तिलाई से प्रिया खांडेकर एवं यामिनी कौशिक

3. गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर से पायल साहू, अनुष्का साहू

4. शासकीय स्कूल किरारी से प्रतिभा कश्यप एवं अनीता निषाद

5. शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल अकलतरा से प्रगति सिंह एवं शिक्षा जाजोदिया

6. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर से वंशिका शर्मा एवं त्रिशिका बजाज

7. शासकीय स्कूल तागा से रितु सोनी एवं किरण सोनी

8. शासकीय स्कूल चोरभट्ठी से दो छात्र शामिल हुए

कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन श्री प्रशांत कुमार ( हिंदी नोडल अधिकारी ) के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में एंकर के तौर पर श्री शिव प्रसाद पांडेय ने प्रतिभागियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।

भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता को लेकर हुए अंतर्विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री ओपी शुक्ला ने जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अर्घ्य मुखर्जी सहित पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड तागा के अधिकारी कर्मचारी सहित प्रतिभागियों के पेरेंट्स काफी संख्या में उपस्थित रहे।


Related Articles