बिजली की आंखमिचौली से जनता त्रस्त
जिम्मेदार अधिकारी के दायित्व पर उठ रहे प्रश्नचिन्ह
पूर्व अधिकारी आशीष सिंह ठाकुर की याद सता रही क्षेत्रवासियों को
बेहतरीन मैनेजमेंट का पर्याय थे जेई आशीष सिंह ठाकुर
जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत तरौद, बनाहिल एवं नरियरा में एक समय था जब लाइट बंद होना एक किस्सा था । तत्कालीन जेई आशीष सिंह ठाकुर जब इस क्षेत्र में पदस्थ थे तब दिन रात बिजली मैनेजमेंट के प्रति लगातार कुछ न कुछ प्री प्लानिंग करते रहते थे। रात को किसी कारण वश अचानक लाइट बंद होता था तो स्वयं कर्मचारियों से पहले ही निकल जाते थे और रात भर जब तक बिजली चालू न हो जाए डटे रहते थे। क्षेत्र के लिए उन्होंने जहां जहां जो बिजली सुरक्षा सामान आवश्यक थे उसे अपने संज्ञान में लेकर सुधार किए ।
वर्तमान में आशीष सिंह ठाकुर का ट्रांसफर होने से क्षेत्र के लोगों को अभी तक ये नही पता की वर्तमान में उनके जगह कौन जिम्मेदार अधिकारी हैं। जिन्हे पता है उनका फोन भी नही उठाती हैं। क्षेत्र वासियों का कहना हैं कि वर्तमान जेई महोदया को अपने ड्यूटी में सिर्फ खाना पूर्ति करना है उसके बाद क्षेत्र में हो रहे बिजली की समस्या से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। क्षेत्र में बिजली की समस्या आती है तब वर्तमान जेई महोदया को फोन किया जाता है परंतु उन्हें क्षेत्रीय जनता से कोई सरोकार ही नहीं है इसलिए वो जनता के फोन उठाने से परहेज करती हैं।
क्षेत्र में हो रहे बेतरतीब बिजली समस्या को देखते हुए पूर्व जेई आशीष सिंह ठाकुर की कमी महसूस की जा रही है वही क्षेत्रवासियों को एक जिम्मेदार अधिकारी के आने का इंतजार है जो उनके क्षेत्र के लिए आशीष सिंह ठाकुर जैसे जमीनी स्तर पर कार्य करें और सभी को जवाबदारी से फोन उठाए और बिजली की समस्या से छुटकारा दिलाए।