बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा बने प्राथमिकता: प्रमोद कुर्रे ने मुख्य अभियंता रायगढ़ को सौंपा मांग पत्र
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ, रायगढ़ क्षेत्र के महामंत्री प्रमोद कुर्रे ने मुख्य अभियंता, रायगढ़ क्षेत्र को पत्र लिखकर बिजली कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा साधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
पत्र में प्रमोद कुर्रे ने उल्लेख किया कि फील्ड में कार्यरत लाइनमैन व तकनीकी कर्मचारियों को जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है, जबकि सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, रबर ग्लव्स, सेफ्टी बूट्स व अन्य आवश्यक उपकरण सीमित मात्रा में या पूरी तरह अनुपलब्ध रहते हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा केवल मानव जीवन की रक्षा का विषय नहीं, बल्कि सुचारु विद्युत आपूर्ति और विभागीय दक्षता से भी जुड़ा है। ऐसी स्थिति में सभी वितरण केंद्रों और जोनों में सुरक्षा उपकरणों की निरंतर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
प्रमोद कुर्रे ने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय पर सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं कराए गए, तो कर्मचारी संघ आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विवश होगा।