.AD

दुष्यंत बने चांपा गद्दी परिक्षेत्र के नरियरा सर्किल अध्यक्ष:: केवट (निषाद) समाज


जांजगीर जिले के नरियारा नगर पंचायत के योग्य एवं सामाजिक कार्य में हमेशा तत्पर रहने वाले केवट (निषाद) समाज के दुष्यंत केवट चांपा गद्दी परिक्षेत्र कार्यालय केराझरिया में सभी सर्किल का चुनाव नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करने संबंधी बैठक रखा गया जिसमें उपस्थित सर्किल ने अपना अपना सहभागिता से भाग लिया और इसी कड़ी में नरियरा सर्किल जो कि 12 गांव का केंद्र है जिसमें दुष्यन्त कुमार कैवर्त ने अध्यक्ष पद पर लोकतांत्रिक तरीकों से नामांकन दाखिल किया उसके विरोध में अन्य किसी ने दावा आपत्ति नहीं होने पर निर्विरोध चुनाव जीत लिया और उपस्थित सभापति द्वारा उन्हें नरियरा सर्किल नियुक्त किया।

दुष्यन्त कुमार कैवर्त के निर्विरोध सर्किल अध्यक्ष बनने से क्षेत्रीय समाज में हर्ष व्याप्त है।


Related Articles