ग्रहण राठौर को दी गई भावहीन विदाई
जांजगीर, 26 जून — छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के जांजगीर वृत में कार्यालय सहायक श्रेणी-1 के पद पर पदस्थ श्री ग्रहण राठौर को आज उनके सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में सर्कल कार्यालय में विदाई दी गई। यह कार्यक्रम उनके 30 जून को होने वाले औपचारिक रिटायरमेंट से पूर्व आयोजित किया गया था।
विदाई समारोह में वृत प्रमुख श्री अमर चौधरी, कार्यपालन अभियंता श्री आर. के. साहू, श्री सोनी, श्री प्रमोद कुर्रे, श्री वासुदेव सूर्यवंशी, श्रीमती ज्योत्सना स्वर्णकार, सेक्शन ऑफिसर श्री सिंह, श्री अमृत मेश्राम, श्री धीवर, स्टेनो श्री पटेल, श्री रामसरन साहू, श्रीमती मधुलता बंजारे सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
हालाँकि कार्यक्रम के आयोजन में औपचारिकता और गरिमा बनी रही, परंतु कर्मचारियों के बीच यह चर्चा का विषय रहा कि एक समर्पित और अनुशासित कर्मचारी को विदाई के अवसर पर अपेक्षित भावनात्मक सम्मान नहीं मिल पाया।
एक आकर्षक बैठक व्यवस्था और संयमित आयोजन के बावजूद, समारोह में आत्मीयता और आत्मीय संबंधों की वो झलक नहीं दिखी, जो राठौर जी जैसे वरिष्ठ और निष्ठावान कर्मी की वर्षों की सेवाओं के सम्मान में अपेक्षित थी।
ग्रहण राठौर ने अपने सेवाकाल के दौरान अपने कार्य के प्रति ईमानदारी, समयबद्धता और सहकर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार से सबके दिलों में विशेष स्थान बनाया। उनकी विदाई एक युग के समाप्त होने जैसी अनुभूति कराती है, हालांकि यह अवसर उनके योगदान को सजीव रूप से प्रतिबिंबित नहीं कर पाया।