नगर पंचायत नरियरा में पसरी गन्दगी से मिला निजात।
नगर पंचायत नरियरा के वार्ड नंबर 8 में पसरी गन्दगी से पार्षद दिलचन्द बंजारे के प्रयास से निजात मिली।
जांजगीर जिले के नगर पंचायत नरियरा में नालियों का हाल बहुत ही ज्यादा खराब है जिसके कारण मुख्य मार्गो पर नालियों के पानी का जमाव हो जाता है और लोगों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । समस्या को नगर पंचायत नरियरा प्रमुख अधिकारी को अवगत करवाया गया जिससे तत्काल उनके निर्देशानुसार वार्ड नंबर 8 पार्षद दिलचन्द बंजारे द्वारा मौके पर पहुंचे और तत्काल सफाई कार्य किया गया साथ में नाली निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया गया।
मुकेश कैवर्त की रिपोर्ट