जेएसडब्ल्यू महानदी प्लांट प्रबंधन ने किया: मुख्य गेट के रोड पर डामरीकरण
बेतरतीब भारी वाहनों से होने वाले प्रदूषण से मिली मुक्ति
श्रमिकों में हर्ष
छत्तीसगढ़। जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी प्लांट प्रबंधन ने अपने प्लांट गेट के मुख्य रोड को डामरीकरण कर भारी वाहनों के आवाजाही से होने वाले प्रदूषण से बहुत हद तक राहत दिलाई है।
जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा दिन प्रतिदिन विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं । अपने विकास कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण नीति के तहत भारी वाहनों के आवाजाही को लेकर जो पर्यावरण प्रदूषण हो रहे थे अब रोड डामरीकरण होने से मजदूरों एवं राहगीरों को बहुत हद तक राहत मिली है
बता दें की प्लांट के मुख्य गेट पर लगातार दिनरात भारी वाहनों की आवाजाही रहती थी जिसके कारण प्लांट के कर्मचारी, श्रमिक तथा राहगीरों को भारी वाहनों के प्रदूषण से होने वाले परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लोगों के द्वारा इस समस्या के निदान हेतु कई बार KSK प्लांट प्रबंधन से गुहार लगाते थे परंतु KSK प्रबंधन द्वारा इस गंभीर समस्या का निदान नहीं किया गया।
जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा जब इस प्लांट को हैंडओवर लिया गया तब इस पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को देखते हुए मुख्य गेट पर डामरीकरण कर प्रदूषण से राहत दिलाई।
जेएसडब्ल्यू प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे लगातार विकास कार्य से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।