खबर का असर: जेई भूमिका सिंह ने दिखाई जनता की समस्याओं पर सक्रियता
बिजली की समस्याओं का मामला
अकलतरा क्षेत्र के तरौद फीडर अंतर्गत बनाहिल में विगत महीनों से बिजली की समस्या को लेकर लगातार जनता परेशान हो रही थी। तमाम समस्याओं को लेकर जनता ने समय रहते आवाज भी उठाई परंतु समस्याएं समय पर नहीं सुलझ रही थी । जनता के मन में जिम्मेदार अधिकारियों के भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। पूर्व बिजली विभाग के अधिकारी की सक्रियता का याद पूरे क्षेत्रवासियों ने महसूस किया और वर्तमान बिजली विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही थी कि वह भी पूर्व के अधिकारी आशीष सिंह ठाकुर की तरह जमीनी स्तर पर समस्याओं को समाधान करें । तमाम गुहारों को संज्ञान में लेते हुए वर्तमान बिजली विभाग के अधिकारी भूमिका सिंह ने सही पर समय पर समस्याओं को समझा और निराकरण करने में सक्रियता दिखाई उनकी सक्रियता से जनता के मन में एक बार पुनः विश्वास खड़ा हो रहा है।
गौरतलब है कि बिजली की समस्याओं को लेकर लगातार अपनी सेवाओं से पहचान बनाने वाले रवि चन्द्रा लगातार सक्रिय रहते हैं साथ साथ बिजली की समस्याओं पर यथासंभव जवाबदेही सुनिश्चित करने का प्रयास भी करते है । जनमानस की आवाज पर समस्याएं सुलझती रहे और जिम्मेदार अधिकारी ऐसे ही दिन रात सक्रियता निभाते रहें तो जनता और जिम्मेदारों की तालमेल ऐतिहासिक हो सकती है।