.AD

नरियरा में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

स्वर्गीय अनुराग सिंह की स्मृति में आयोजित शिविर में 137 लोगों ने किया रक्तदान

अकलतरा। सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा नगर पंचायत नरियरा के श्री राधाबल्लभ मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय अनुराग सिंह की जन्मजयंती पर उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में 137 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे ने कहा कि सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन का यह रक्तदान शिविर कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं, गर्भस्थ माँ से लेकर किसी दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति तक के लिए आपात स्थिति में रक्त बहुत ही आवश्यक हैं, साथ ही विभिन्न बीमारियों जैसे सिकलिंग, एनीमिया थैलीसीमिया में भी रक्त की महती आवश्यकता होती है, नरियरा, बनाहिल दिखित (सिंह) परिवार के मुखिया डॉ. रूद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुझे इस बात से भी पूरी प्रसन्नता है की संस्था के द्वारा नगर सहित क्षेत्र के लोगों को आवश्यकता होने पर रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर इत्यादि शहरों में एक फोन कॉल पर ही आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जाता है इसके लिए संस्था के सदस्य बहुत बधाई के पात्र हैं, जे एस डब्लू के. एस. के . पावर प्लांट प्रबंधन के प्रतिनिधि अधिकारी ने कहा कि स्वर्गीय अनुराग सिंह की जयंती पर यह आयोजन उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने का बहुत ही नेक माध्यम है, अनुराग सिंह सदा से ही क्षेत्र में सेवा कार्यों में संलग्न रहे, लोगों के सुख-दुख में खड़े होते थे उनकी सहायता करते थे, वे प्लांट के कर्मचारी भी थे, उनकी 3 साल पहले मृत्यु हुई थी, हम उन्हे सच्चे मन से श्रद्धांजलि अर्पित करते है, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष एवं के एस के भू विस्थापित जीवन निर्वाह भत्ता समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि भाई अनुराग सिंह के व्यक्तित्व सरल, मिलनसार, दयावान ,धार्मिक सांस्कृतिक एवं पारिवारिक स्वभाव के कारण अनेक लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी एवं पिछले वर्ष से अधिक लोगों ने रक्तदान किया,

वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा जी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में निशुल्क शुगर जांच, हीमोग्लोबिन व शारीरिक जांच किया गया विशाल रक्तदान शिविर में अनुराग सिंह के मित्रगण उनके परिवार नरियरा, बनाहिल के सभी सदस्य, पावर प्लांट के स्वर्गीय अनुराग सिंह के साथ में कार्य करने वाले स्टॉप, वहां के कर्मचारी उपस्थित रहे एवं यह शिविर वेल विशर फाउंडेशन (सामाजिक संस्था) के बैनर तले शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ , राधा वल्लभ देव मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष देव भूषण सिंह ने बताया कि परिवार जनों के द्वारा रक्त दानदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र, हेलमेट, इयरफोन, पानी बाटल वितरण किया गया, कार्यक्रम के साथ ही साथ संस्था सदस्य ग्राम कल्याणपुर निवासी श्री वीरेंद्र साहू के द्वारा भावपूर्ण गीत की प्रस्तुति दी गई और मंच संचालन किया गया, जिससे उपस्थित स्वर्गीय अनुराग सिंह के परिजन एवं मित्रगण नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप याद किया गया सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह द्वारा घोषणा किया गया की मुलमुला थाने के अंतर्गत जो भी दुर्घटना केस में ब्लड की आवश्यकता हो तो थाने के स्टाफ की सिफारिश से हितग्राही को जल्द से जल्द रक्त उपलब्ध कराया जाएगा, वेल विशर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जांजगीर एवम अकलतरा क्षेत्र के लगभग 20 पत्रकारों का स्मृति चिन्ह, एवम श्रीफल देकर संस्था के द्वारा सम्मान किया गया, संस्था के सक्रिय सदस्य सतीश मानिकपुरी और मोहन सिंह कश्यप और दीपक साहू ने बताया कि सुबह 10 बजे से शुरू रक्तदान शिविर रात को रात्रि 7:00 बजे तक रक्तदान का कार्यक्रम चला जिसमें 137 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान कर अनुराग सिंह को श्रद्धांजलि दिया गया ताकि आने वाले समय में किसी भी जरूरतमंद को रक्त दिया जा सके, कार्यक्रम को सफल बनाने में बिलासा ब्लड बैंक के नितेश जी का एवम साथी स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नरियरा, बनाहील सिंह परिवार के सदस्यो का विशेष योगदान रहा, युवा पार्षद आकाश सिंह (अंकू) ने बताया कि इस कार्यक्रम में नरियरा के सभी लोगो ने मिल कर काम किया, साथ ही नरियरा नगर पंचायत के सभी पार्षद, क्षेत्रवासी, सजातीय बंधु, ksk पावर प्लांट प्रबंधन एवम कर्मचारी , स्वर्गीय अनुराग सिंह के सभी मित्र गण के द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया गया, कार्यक्रम के पहले डोनर ग्राम बुढगहन निवासी डॉ. हरवंश कुर्रे रहे और अंतिम डोनर वैभव पांडे रहे।



Related Articles