.AD

योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा से जिप अध्यक्ष पवन सिंह व राजेश यादव ने किया मुलाकात

कटघोरा । योग आयोग के माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रूपनारायण सिन्हा गुरुवार को अंबिकापुर प्रवास के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह व राजेश यादव ने मुलाकात किया।

ज्ञात हो कि आयोग के अध्यक्ष जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक के विभाग प्रचारक बिलासपुर थे तब श्री यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक वर्ग बाराद्वार में कराया था तथा राजेश यादव कुरूद विधानसभा व महासमुंद लोकसभा के विस्तारक थे तब रूप नारायण सिंह का प्रमुख रूप से मार्गदर्शन मिला था जिसमे कुरूद विधानसभा व महासमुंद लोक सभा मे जीत का अभूतपूर्व सफलता मिला था।आयोग के अध्यक्ष ने श्री यादव को वह जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला में चल योग शिविरों में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश किया। छत्तीसगढ़ में योग को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इस पर सुझाव मांगा है।श्री यादव ने बतलाया कि योग आयोग अध्यक्ष बनने के बावजूद व्यवहार में परिवर्तन नही हुआ है।


Related Articles