.AD

अज्ञात चोरों का सुने मकान में धावा, लाखों के जेवर व नगदी चोरी, पुलिस के हांथ खाली, सीसीटीवी में दो संदिग्ध


जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 आजाद चौक के निवासी एवं श्रेष्ठ अस्पताल अकलतरा में आरएमओ पद पर कार्यरत व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। घटना दिनांक 6 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 6 बजे की है, जब पीड़ित के भतीजे दक्ष सिंह ने फोन कर जानकारी दी कि घर का ताला टूटा हुआ है।


पीड़ित ने बताया कि वह 2 अप्रैल को शाम 7 बजे अपने परिवार के साथ बलौदा गया हुआ था और घर में ताला लगाकर गया था। 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे वह कुछ समय के लिए घर आया और गमले में पानी डालने व अन्य काम करके वापस चला गया। लेकिन 6 अप्रैल को चोरी की खबर मिलते ही वह तुरंत घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।


घर के अंदर जाने पर पता चला कि बेडरूम में रखी लकड़ी की अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था और उसमें रखे पुराने इस्तमाल किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हो गई थी। चोरी गए सामान में सोने का लॉकेट, चैन, अंगूठियां, ब्रेसलेट, मटर दाना, मंगलसूत्र, झुमका, एयरिंग, कंगन, मांग टीका, साथ ही चांदी के पायल, बिछिया, गिलास, चम्मच, कटोरी, चूड़ा, करधन, बच्चों की पायल, डिब्बा, सिक्के आदि शामिल हैं। कुल चोरी गए सामान की कीमत करीब 86,000 रूपये आंकी गई है।


घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली गई है।


मामले में पुलिस के हाथ अब भी ख़ाली है सीसीटीवी कैमरे में दो संदेही नजर आ रहे है मगर अकलतरा पुलिस संदेहों को भी पकड़ न सकी है। ऐसे में पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है यह एक घटना नहीं है और भी हो चुके है कुछ में खुलासा भी किया गया है पुलिस पेट्रोलिंग की कमी से यह घटना हो रही है चोरों को किसी प्रकार का डर भय पुलिस का नहीं है।


Related Articles