वीरगाथा प्रोजेक्ट 5.0 : विद्यार्थियों में जागी देशभक्ति की भावना
— रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम

दुर्ग, 5 नवम्बर। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित “वीरगाथा प्रोजेक्ट 5.0” का उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों में देशभक्ति, साहस और नैतिक मूल्यों का प्रसार करना है।
इस परियोजना के माध्यम से विद्यार्थियों को देश के वीर सपूतों की वीरता, त्याग और संघर्ष की कहानियों से परिचित कराया जा रहा है।
MyGov पोर्टल से होगा पंजीयन, अंतिम तिथि 10 नवम्बर
दुर्ग जिले की सभी शासकीय, अशासकीय और अर्धशासकीय शालाओं में इस परियोजना के अंतर्गत विद्यार्थियों का पंजीयन MyGov पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
ऑनलाइन एंट्री की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
जिले के एपीसी एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ. शशि भूषण शर्मा ने बताया कि परियोजना का संचालन शाला स्तर पर किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी कविता, निबंध, पेंटिंग, ड्राइंग एवं मल्टीमीडिया प्रस्तुति जैसी गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।
🎯 चार श्रेणियों में होगा चयन
परियोजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है —
1️⃣ कक्षा 3 से 5 तक
2️⃣ कक्षा 6 से 8 तक
3️⃣ कक्षा 9 से 10 तक
4️⃣ कक्षा 11 से 12 तक
प्रत्येक श्रेणी से एक सर्वश्रेष्ठ छात्र या छात्रा का चयन कर कुल चार सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियाँ प्रत्येक विद्यालय से MyGov Portal पर अपलोड की जाएँगी।
🕊️ वीरता और प्रेरणा की कहानियाँ साझा करने का उद्देश्य
डॉ. शर्मा ने बताया कि यह परियोजना गैलंट्री पोर्टल के तहत वर्ष 2021 से प्रारंभ की गई थी।
इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम, नागरिकता के मूल्य और नायकों के बलिदान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने कहा कि “वीरगाथा 5.0” विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का मंच है।
जिला स्तर पर चयनित प्रविष्टियाँ राज्य स्तर पर प्रेषित की जाएँगी।
उन्होंने सभी विद्यालयों से निर्धारित समयसीमा में एंट्री पूरी करने की अपील की।
🎖️ पी.एम. श्री सेजेस, बोरी धमधा में वीरगाथा 5.0 का आयोजन
दुर्ग जिले के पी.एम. श्री सेजेस स्कूल, बोरी धमधा में “वीरगाथा प्रोजेक्ट 5.0” के अंतर्गत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🏅 चार श्रेणियों के विजेताओं का चयन
कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों के रूप में निम्न विद्यार्थियों का चयन किया गया —
प्रथम श्रेणी (कक्षा 3–5) : नेहा पटेल (कक्षा 5)
द्वितीय श्रेणी (कक्षा 6–8) : रिद्धि देवांगन (कक्षा 8)
तृतीय श्रेणी (कक्षा 9–10) : भूमिर साहू (कक्षा 9)
चतुर्थ श्रेणी (कक्षा 11–12) : शीतला पटेल (कक्षा 11)
इन विद्यार्थियों की प्रविष्टियाँ विद्यालय की ओर से MyGov Portal पर भेजी गईं।
👩🏫 शिक्षिकाओं का रहा विशेष योगदान
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गुलनाज़ बानो, प्रधानाध्यापिकाएँ श्रीमती दीपिका बघेल एवं श्रीमती सरस्वती थपलियाल, तथा शिक्षिकाएँ कुमारी सीनम सिद्धिकी, श्रीमती आरती, श्रीमती नमिता एवं श्रीमती प्राची ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया।
✨ देशप्रेम की भावना जगाने वाली पहल
“वीरगाथा प्रोजेक्ट 5.0” विद्यार्थियों में देशभक्ति, नैतिकता और वीरता की प्रेरणा जगाने वाला अभियान बनकर उभरा है।
यह न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारता है, बल्कि उन्हें देश के वीर सपूतों की गाथाओं से जोड़ता है।





