अकलतरा के प्रतिष्ठित व्यक्ति अमित तिवारी ने अपने जन्मदिवस पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया
अकलतरा। नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति अमित तिवारी के जन्म दिन के मौके पर मित्रों ने दी बधाई । अमित तिवारी ने अपने जन्मदिन पर अपने गृहग्राम पहुंच कर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में माथा टेका और सकल जगत के लिए मंगल कामनाएं की।
गौरतलब है की समाज सेवी अमित तिवारी अकलतरा के प्रख्यात सज्जन व्यक्ति श्री ललित तिवारी के मंझले पुत्र हैं। तीन भाइयों में सबसे लाडले एवं आज्ञाकारी पुत्र की क्षवि उनके व्यवहार में साफ झलकता है।
बता दें की श्री अमित तिवारी वर्तमान में अकलतरा क्षेत्र में संचालित ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अमित तिवारी के बारे में कहते है की वह यारों का यार है और परिवार के प्रति उनका सम्पूर्ण समर्पण उनकी दिनचर्या है। पिता की सेवा में अपनी जीवन निर्वाह करते अमित तिवारी एक सफल पति तथा स्वयं एक लड़की तथा एक लड़के के पिता की भूमिका भी अच्छे से निभा रहे हैं। अमित तिवारी के मित्रों की बात करें तो सभी मित्रों के सबसे प्रिय मित्रों में वह सुमार है। समय समय पर सभी मित्रों से मेल मिलाप कर सबका हालचाल मोबाइल के माध्यम से जानते रहते है। समय समय पर अमित तिवारी गरीबों की सेवा तथा समझ सेवा भी करने में पीछे नही रहते। जन्मदिन के मौके पर अमित तिवारी जी को उनके मित्रों ने लंबी उम्र एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना किए।