चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मनोज अग्रवाल की सिंगल विंडो सिस्टम की मांग आखिरकार लागू
उद्योग व्यापार को लेकर हो रही विभिन्न समस्याओं पर चेंबर ऑफ कॉमर्स जांजगीर इकाई के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल द्वारा विभिन्न मंचों तथा पत्रों के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम की मांग की गई थी। सिंगल विंडो सिस्टम की मांग पर समीक्षा के बाद सरकार द्वारा योजना पर काम शुरू हुआ और अंततः यह सिस्टम लागू गया।
गौरतलब है कि उद्योग व्यापार को लेकर लोगों को विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे। चक्कर काटने के चक्कर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा भी मिलता था। सिंगल विंडो सिस्टम से एक ही जगह सारे समस्यों का समाधान होना सुनिश्चित किया गया है।
सिंगल विंडो सिस्टम की मांग पूरी होने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स जांजगीर इकाई अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने सरकार का धन्यवाद किया वहीं उन्होंने कहा की विभिन्न शहरों को जो रिंग रोड की सौगात मिली है उसे जल्द धरातल पर लागू कर जनता को सुविधाओ का लाभ दिया जाए।