जे एस डब्लू एनर्जी को चांपा रायगढ़ रेल इंफ्रा को अधिग्रहण के लिए मंजूरी मिली।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला पर नरियरा , स्थित 3600, मेगावॉट क्षमता वाले ताप विद्युत् के एस के महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड का 16084 करोड़ रुपए में अधिग्रहीत किया था ।
गुरुवार को दिनांक 20 नवम्बर 2025 को एक्चेंज फाइलिंग में कार्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत् आर सी आर आई पी एल के लिए कंपनी द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना ऋणदाताओं की समिति ने मंजूरी दी है ।
जे एस डब्लू ने इस वर्ष मार्च में दिवालिया प्रक्रिया के तहत् इस अधिग्रहण के बाद जे एस डब्लू एनर्जी के पास रायगढ़ चांपा रेल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में एक मात्र महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष स्वामित्व,(मालिक)था, के एम पी सी एल को कोयला परिवहन के लिए रेल सेवाओं के लिए एक मात्र कंपनी है , जे एस डब्लू एनर्जी कंपनी ने कहा उन्हें बुधवार 19 नवम्बर 2025को समाधान पेशेवर से आशय पत्र प्राप्त हुआ। यह कंपनी आवश्यक रेल सेवाएं प्रदान करेगी,
लेनदेन का समापन राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण, अनुमोदना प्राप्त करने पर निर्भर करता है।









