.AD

जेएसडब्ल्यू KSK महानदी पावर प्लांट में विकास कार्यों को मिल रही गति: मजदूरों ने नीतियों को सराहा


जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी पावर प्लांट जो कि कभी केएसके प्रबंधन के अधीन था। अपने स्थापना से ही विवादों में रहा । प्लांट के दिवालिया होने पश्चात एनसीएलटी के द्वारा जेएसडब्ल्यू ने स्वामित्व हासिल किया। जेएसडब्ल्यू कंपनी के अधिग्रहण पश्चात प्लांट में विकास कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है।


प्लांट के अंदर सौंदर्यीकरण के कार्य की बात करें तो रूखी पड़ी बाउंड्री की दीवारों पर पेंटिंग का कार्य, बंजर पड़े जमीनों पर गार्डनिंग, अनेकों जगह पेड़ पौधे भारी संख्या में लगातार लगाए जा रहे हैं, प्लांट के सभी एरिया में उनके लोकेशन बोर्ड तथा सुरक्षा बोर्ड लगाकर मजदूरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विकास कार्यों में सबसे ज्यादा प्रभावित करने में जो कार्य है वह सड़कों में बने अनेकों स्पीड ब्रेकरों को उखाड़ कर समतलीकरण करना है, मजदूरों इस कार्य को लेकर उत्साह है। कहते हैं की केएसके प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण कोई एक पाइप लाइन भी रोड क्रास किया है वहीं पर बिना मतलब के ब्रेकर बना दिया गया था। जेएसडब्ल्यू प्रबंधन ने सबसे पहले प्लांट अंदर बेमतलब के लगे अत्यधिक स्पिड ब्रेकरो को तत्काल हटा दिया।

गौरतलब है की प्लांट में मजदूरों ने जेएसडब्ल्यू प्रबंधन पर जिस प्रकार भरोसा जताया है वर्तमान में प्रबंधन की नीतियों से अधिक विकास कार्य हो रहा है। आने वाले दिनों में जिस प्रकार जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा प्लांट में विकास को गति मिल रही है उससे लगता है पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहने वाली है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा बहुत जल्दी मजदूरों तथा क्षेत्र वासियों को स्कूल, अस्पताल जैसे मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी वही सड़कों का दुरुस्तीकरण कर बेतरतीब वाहनों को अलग से एंट्री गेट बनाकर यातायात सुविधाओ सुधार लाया जाएगा।

जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा बहुत जड़ी विस्तार परियोजनाओं का क्रियान्वय करने की जानकारी मिली है । प्लांट विस्तार परियोजना से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे ।


Related Articles