.AD

जेएसडब्ल्यू महानदी पावर प्लांट के विकास को मिल रहा नया आयाम

प्रबंधन करेगा मुख्य गेट पर उच्च क्वालिटी के रोड कार्य जल्द प्रारंभ


जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी पावर प्लांट जो की कुछ महीने पहले ही KSK प्लांट का अधिग्रहण किया है उसमे जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा दिन प्रतिदिन विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं । अपने विकास कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण नीति के तहत भारी वाहनों के आवाजाही को लेकर जो पर्यावरण प्रदूषण मुख्य गेट पर मजदूरों एवं राहगीरों को परेशानी हो रही थी इस पर तेजी से समस्याओं को बारीकियों से समझ कर तत्काल प्लांट गेट के सामने सौंदर्यीकरण के साथ उच्च क्वालिटी के रोड निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है। विकासकार्य की गति से पता चलता है की JSW प्रबंधन की दूरदर्शी सोंच कितनी आगे की है ।


Related Articles