.AD

जेएसडब्ल्यू महानदी पावर प्लांट में धूमधाम से आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह

79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा पूरा देश

जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट प्रबंधन का पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह बना ऐतिहासिक

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत नरियरा में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी पावर कंपनी लिमिटेड प्रबंधन ने प्लांट परिसर में अपना पहला एवं देश का 79 व स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी उपाध्यक्ष (कार्पोरेट मामले) श्री गजेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्लांट प्रमुख छवि नाथ सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए ।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की विकास को गति पर ले जाने की जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है उसी सोच को साकार करने जेएसडब्ल्यू प्रबंधन लगातार अग्रसर है। जेएसडब्ल्यू प्रबंधन के विस्तार को लेकर आने वाले समय में भारत देश की प्रगति को प्राथमिक तौर पर सबसे ऊपर रखते हुए लगातार प्रबंधन द्वारा कार्ययोजना पर कार्य करने की जानकारी साझा की।

प्लांट प्रमुख छवि नाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बताया की बहुत जल्दी प्रबंधन द्वारा प्लांट के विस्तार को गति दिया जाएगा। निकट भविष्य में रोजगार के शुअवसर देश को सौगात होगा वहीं स्थानीय क्षेत्र में विकास कार्य करने की जानकारी दी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिक्योरिटी विभाग तथा फायर फाइटर के संयुक्त टीम द्वारा परेड किया गया, वही देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति देते हुए एक स्थानीय कार्यक्रम पंथी की प्रस्तुति ने अतिथियों तथा दर्शकों का में मोह लिया ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन एच.आर. प्रमुख अभिषेक शर्मा द्वारा सफलता पूर्वक किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा आसमान में गुब्बारा छोड़कर देश को स्वतंत्रता का शांति संदेश दिया ।


स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप से पवन पांडेय, मेजर शुक्लांबर, रामोद सिंह तथा पूरे स्टाफ का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमिक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


Related Articles