.AD

निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ ने विश्व की चौथी एवं भारत की प्रथम आयरण लेडी पूर्व सांसद स्वर्गीय वीरांगना फूलन देवी निषाद का जन्मदिन मनाया

निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ ने विश्व की चौथी एवं भारत की प्रथम आयरण लेडी पूर्व सांसद स्वर्गीय वीरांगना फूलन देवी निषाद का जन्मदिन मनाया।

निषाद पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई जिसमे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत कहा कि हमें पूर्व सांसद एवं स्वर्गीय वीरांगना फूलन देवी जी के संघर्ष से सीख लेनी चाहिए

आज वीरांगना फूलन देवी निषाद जी के जन्म जयंती पर उन्हें कोटि_कोटि नमन करते है

"जिसने अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई,

जो दबे-कुचले दलित शोषित समाज की पहचान बनी —

वो थीं वीरांगना फूलन देवी!"

आज हम नमन करते हैं उस साहसी नारी को,

जिसने संघर्षों के अंधेरे में भी

अपनी पहचान रोशन की.......

कार्यक्रम में मुख्य रूप निषाद पार्टी से

इंजीनियर राजकुमार निषाद प्रदेश संगठन अध्यक्ष, धनेश केवट प्रदेश, सचिव बसंत केवट प्रदेश सचिव, माधव निषाद जिला अध्यक्ष बिलासपुर, भागीरथी निषाद जिला अध्यक्ष मुंगेली, तिरुपति नाथ कैवर्त जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा रामफल केवट संगठन मंत्री, और अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Related Articles