.AD

साईं लीलागर पावर प्लांट, आरसमेटा में भू-विस्थापित मजदूरों का धरना प्रदर्शन

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत आरासमेटा गोपालनगर में संचालित साईं लीलागर पावर प्लांट आरसमेटा में भू-विस्थापित मजदूरों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज सुबह 5 बजे से धरना आंदोलन शुरू कर दिया। मजदूरों का कहना है कि लंबे समय से उठाई जा रही मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।


धरना स्थल पर एसडीओपी प्रदीप शोरी ने मोर्चा संभाला है, वहीं मुलमुला थाना प्रभारी पारस पटेल पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तैनात हैं। प्रशासनिक मोर्चे पर नायब तहसीलदार राजीव कंवर एवं प्रशांत गुप्ता भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।


मजदूरों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास कर रहा है।







Related Articles