सप्त शक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन का सफल आयोजन सशिमं नरियरा में।
सप्त शक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन का सफल आयोजन सशिमं नरियरा में।

सरस्वती शिशु मंदिर में आज "सप्त शक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन" का अत्यंत गरिमापूर्ण व उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान देना, बालकों में सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों का संवर्धन करना तथा विद्यालय और अभिभावकों के बीच सशक्त संवाद स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यलता मिरी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जांजगीर चांपा , अध्यक्षता श्रीमती अहिल्या साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कामिनी साहू, अनिता निर्मलकर, चंद्रकला महंत उपस्थित रहीं।

अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा पारंपरिक रीति से श्रीफल,वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा वंदना प्रस्तुति से हुआ।इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सप्त शक्ति~ संस्कार, सृजन, समर्पण, संवेदना, सहयोग, सशक्तिकरण और समानता पर आधारित समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।मातृशक्ति को समर्पित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं को भावविभोर कर दिया।
मातृ सम्मेलन के अंतर्गत अभिभावकों और विद्यालय के शिक्षकों के बीच बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन, शिक्षा गुणवत्ता तथा घर विद्यालय सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यलता मिरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि " मातृशक्ति समाज की आधारशिला है । सरस्वती शिशु मंदिर जैसे विद्यालय न केवल शिक्षा बल्कि संस्कारों का अमूल्य संचार करते है जो सराहनीय है।"
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने सभी माताओं अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि " माँ ही वह पहली गुरु है जो संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला रखती है। विद्यालय सदैव शिक्षा के साथ साथ संस्कारों को भी प्राथमिकता देता रहेगा।"
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार एवं समिति का विशेष योगदान रहा।








