वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी का जांजगीर में पत्रकार वार्ता
छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी जांजगीर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि श्री चौधरी प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 9 बजे शंकर नगर रायपुर निवास से जांजगीर के लिए सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे, वहीं जांजगीर पहुंचते ही 12 बजे आपातकाल को लेकर पत्रकार वार्ता करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे जांजगीर से रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें कि श्री चौधरी रायगढ़ में सामाजिक कार्यक्रम तथा लायंस क्लब के कार्यक्रम में शामिल होंगे ।