अमृत सरोवर योजना में भ्रष्टाचार के बादल
योजना का काम अन्य कामों से निपटा रहे ठेकेदार
अभिषेक तिवारी
कोरबा जिले के ग्राम पंचयात कोरबी (धतूरा) जों अभी कई मामले में सुर्खियों में बना हुवा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक तरफ 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी तारतम्य में देश के महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना जो लगभग हर गाँव में अमृत सरोवार का निर्माण हो रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत कोरबी (धतूरा) में नाम मात्र के लिए 1964184 रूपये सें अमृत सरोवार का निर्माण कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि अमृत सरोवर में आज तक एक भी पेड़ नहीं लगाया गया , लाईट एवं पचरी का निर्माण भी नहीं हो सका है। अमृत सरोवर योजना के काम को देखने से ही पता चल रहा है कि कोरबी (धतूरा) में कितना भ्रष्टाचार हुआ है। प्रशासन द्वारा यदि ईमानदारी से अमृत सरोवर योजना का अवलोकन किया जाए तो व्यापक रूप से भारी भ्रष्टाचार की पोल खुलना तय है।
अमृत सरोवर का मुरूम से हो रहा सड़क निर्माण
अमृत सरोवर धरातल पर तो दिख नहीं रहा इस बीच मुड़ापार सें लेकर कोरबी तक कि जर्ज़र सड़क का टेंडर तहत कार्य जारी है। जिस ठेकेदार क़ो सड़क निर्माण का कार्य प्राप्त हुआ है वह ठेकेदार द्वारा ही कोरबी (धतुरा) के अमृत सरोवार सें मुरुम खोदते हुए सरोवर से बाहर निकाला जा रहा है। जिससे अमृत सरोवार का भ्रष्टाचार भी छुप जाये, और सड़क बनाने वाले ठेकेदार का भी काम हो जाये । यह सब भ्रष्टाचार का खेल किसके शह पर हो रहा है यह सवाल ग्रामीणों ने उठाया है।