सरकार बदल गया मगर ग्राम पंचायत कोरबी क़े पूर्व सरपंच द्वारा निकाल लिया गया राशि, 5 वर्ष में नहीं हो पाया मंच निर्माण बदल गया सरपंच
जनपद पंचायत पाली क़े ग्राम कोरबी (धतुरा) जों हर मामले में भ्रष्टाचार सें लिप्त है लेकिन अधिकारी कर्मचारी पूर्व सरपंच सचिव कि मिली भगत सें पंचायत में लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया । सूत्र बताते हैं कि आज तक ग्रामीणों क़ो कानो कान खभर नहीं कि करोड़ों का घपला पूर्व सरपंच सचिव द्वारा किया गया होगा और आज तक अधूरे कार्य क़ो पूर्व सरपंच द्वारा पूर्ण नहीं किया गगा है जिसमें 1.मुक्ति धाम जिसका नीव खुदाई कर बिम खड़ा हुवा है , 2.अमलीपारा में मंच निर्माण जों आज तक दीवाल बस खड़ा किया गया है और लेंटर नहीं किया गया है जिसकि राशि निकाल लिया गया है, लेकिन आज 5 वर्ष में न तो मुक्ति धाम पूर्ण हुवा है न तो मंच निर्माण पूर्ण हुवा है आखिर कारण क्या है कि आज तक पूर्ण नहीं हुवा है ।
गौरतलब है सरकार बदल गया सरपंच बदल गया लेकिन पंचायत का हाल नहीं बदल सका इतना बड़ा भ्रष्टाचार करने क़े बाद भी पंचायत क़े पूर्व सरपंच द्वारा मुक्ति धाम और मंच निर्माण क़ो पूर्ण क्यों नहीं किया जा रहा है आखिर यह मंच और मुक्ति धाम क़ो पूर्व सरपंच बनवाएंगे या अभी क़े तत्कालीन सरपंच विजय सिंह नया पैसा पंचायत सें जारी कर निर्माण क़ो पूर्ण करेंगे या पूर्व सरपंच द्वारा अपूर्ण कार्य क़ो पूर्ण किया जाएगा यह ग्रामीणों क़े मन में यह अब सवाल पैदा कर दिया है कि पूर्व कार्य क़ो पूर्व सरपंच सचिव पूर्ण करेंगे कि लाखों का भ्रष्टाचार का दीमक चट कर जाएगा । व्यापक रूप से हुए इस पंचायत में भ्रष्टाचार पर जांच होगा या नहीं यह जनमानस की आस बना हुआ है।