बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान
बिजली विभाग की जिम्मेदारी बंदर के हांथ तलवार जैसी लग रही
मेंटनेंस के नाम पर कई घंटे लाइट बंद रखी फिर थोड़ी सी बारिश में विभाग की खुली पोल
जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत तरौद फीडर में लगातार जनता बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं। जनता कहती है की बिजली विभाग की कमान बंदर के हांथ में तलवार पकड़ने जैसी हो गई है। मौसम के थोड़े से ही खराब होने से कई घंटे समस्या खोजने में ही लग जाते है उसके बाद संसाधन की कमी का रोना चालू हो जाता है।
मेंटनेंस के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाते हुए कई कई घंटे बिजली गुल करना उसके बाद थोड़ा सा मौसम क्या खराब हुआ बिजली विभाग के लापरवाही की पोल खुल गई।
बिजली की समस्या इससे पहले जब जेई आशीष सिंह ठाकुर थे उस समय नही थी । वह एक दौर था जब जेई आशीष सिंह ठाकुर जनता के समस्या को स्वयं जमीनी स्तर पर समाधान करते थे और पहले से उनकी तैयारी ऐसी थी कि थोड़ा बहुत आंधी तूफान से भी लाइट बंद नहीं होती थी। आज एक दौर है जो बिना बादल के भी कई कई घंटे लाइट गोल होने जैसी समस्या से स्थानीय ग्रामीण जूझ रहे हैं।
ऐसे लपरावह अधिकारियों को जनता कब तक बर्दास्त करेगी । क्या जनता की समस्याओं को स्थानीय नेताओं का सहयोग मिलेगा या शासन प्रशासन बिजली विभाग के जिमेदारो पर कारवाई भी करेगा।