किरारी में नई ऊर्जा का संचार — श्रीमती अंजूला सोनी ने संभाला प्राचार्य पद का दायित्व

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय विद्यालय किरारी में हर्ष व उत्साह का माहौल रहा, जब नव-नियुक्त प्राचार्य श्रीमती अंजूला सोनी ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण की प्रक्रिया किरारी के प्रभारी व्याख्याता शशिकांत दीवान द्वारा संपन्न कराई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने श्रीमती सोनी को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।
श्रीमती अंजूला सोनी ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध करने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु वे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगी।
नई प्राचार्य के आगमन से विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों में नई आशा और उत्साह का संचार देखा गया।








