संजय नगर स्कूल में शिक्षक-छात्रों के लिए विशेष न्यौता भोज का आयोजन।
छत्तीसगढ़/जांजगीर/नगर पंचायत नरियरा।

जांजगीर–चांपा जिले के नगर पंचायत नरियरा स्थित संजय नगर स्कूल में दिनांक 03/12/2025 मंगलवार को शिक्षकों और छात्रों के लिए विशेष न्यौता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में सकारात्मक वातावरण, शिक्षक-छात्र संवाद और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक और छात्र एक साथ बैठकर भोजन करते नज़र आए, जिससे विद्यालय परिवार में सौहार्द और आपसी जुड़ाव और मजबूत हुआ। कुछ शिक्षकों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को टीमवर्क, अनुशासन और विद्यालय की स्वच्छता के महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया।
छात्रों ने इस आयोजन को आनंददायक बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें विद्यालय से और निकटता से जोड़ते हैं। संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य जी.एस.सिंह, दीपक यादव(समन्वयक) लव कुमार सिंह अध्यक्ष एस.एम.सी.सचिव कमलेश राठौर।
नगर पंचायत नरियरा के उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सत्येंद्र दुबे,सभापति भवानी सिंह,
राकेश कुमार साव एवं विश्वनाथ विधायक प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति मे संपन्न हुआ है।
उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सत्येंद्र दुबे के द्वारा 2 नग डस्टबिन शाला को प्रदान किया गया।
प्रधान पाठक आदित्य नारायण पाण्डेय का, और शाला परिसर की भोजन व्यवस्था, का, एवं भोजन मंत्र उच्चारण का उपस्थित सभी अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया।
शिक्षक श्रीमती पल्लवी विश्वास श्रीमती इंदु जायसवाल, श्रीमती माधवी साहू एवं रसोइयों के द्वारा न्योता भोज को सफल बनाने मे सहयोग किया गया








