.AD

मानिकपुरी पनिका समाज के जिला समिति का निर्वाचन ग्राम खैजा में हुआ


सप्रेम साहेब बंदगी साहेब

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आज

दिनांक 15..11..2025 दिन शनिवार को जिला जांजगीर चांपा भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के जिला समिति का निर्वाचन ग्राम खैजा ब्लॉक बलौदा मे किया गया जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप मे पांचो ब्लॉक के अध्यक्ष रहे (1)श्री संतोष दास जी ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा(2) श्री युधिष्ठिर दास जी ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ (3)श्री महाजन दास जी ब्लॉक अध्यक्ष बलौदा (4)श्री दिनेश दास महंत जी ब्लॉक अध्यक्ष बमनिनडीह (5)श्री रामधन दास जी ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़

एवं सैकड़ो की संख्या मे हमारे समाज के स्वाजातीय बंधु की उपस्तिथि मे एवं सहमति से फार्म भर कर निर्वाचन संपन्न किया गया जिसमे जिले से सभी पद निर्विरोध रहे पांच पद का चुनाव किया गया नव निर्वाचित जिलापदाधिकारीयों का नाम निम्न है


जिला संरक्षक श्री लक्ष्मी दास जी कोनहापाठ ब्लॉक बमनिनडीह


जिलाध्यक्ष श्री सहन दास जी मरकाडीह ब्लॉक नवागढ़


जिलाउपाध्यक्ष श्री गंगा दास जी नवापारा (अमोरा)ब्लॉक अकलतरा


जिला सचिव श्री जति दास जी सरवानी ब्लॉक बमनिनडीह


जिला कोषाध्यक्ष श्री भोला दास जी खैजा ब्लॉक बलौदा


जिला सहसचिव श्री शिव दास जी लोहर्षि ब्लॉक पामगढ़

यह चुनाव निश्चित रूप से हमारे समाज को नई दिशा और दशा सुधारने में सहयोग रहेगा समाज के व्यक्तियों में इस चुनाव के प्रति मन में

अति हरषो उल्लास है पुरे समाज के वरिस्ट व्यक्तियों का आशीर्वाद स्वरूप सहयोग देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न कराया गया आप सभी का सहयोग इसी तरह नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारी पर बना रहे यही आशा और विश्वास के साथ----

सप्रेम साहेब बंदगी साहेब

🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹


Related Articles