नगर पंचायत नरियरा समीपस्थ बनाहिल ग्राम में श्री अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा
जांजगीर जिले अंतर्गत नगर पंचायत नरियरा समीपस्थ बनाहिल ग्राम में श्री अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्राम सरपंच अजय कुमार कैवर्त जी के अध्यक्षता में, समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से।
शानदार प्रस्तुतकर्ता सभी संगीत साधकों स्थानीय(क्षेत्र ) के मानस मंडलियों को सम्मानित किया जा रहा है।

इस आयोजन में नगर पंचायत नरियरा से राधा वल्लभ मानस मंडलि , स्थानीय कलाकार बसन्त यादव, दीपक दास महंत, शेखर कैवर्त, नगर पंचायत नरियरा के अंतर्गत 16 गांव का सर्किल अध्यक्ष केवट समाज से श्री मान दुष्यन्त कैवर्त जी, मुकेश कैवर्त ने भी भाग लिया और अपनी टीम की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नवधा रामायण आयोजन के मुख्या सरपंच और समिति के सदस्यो ने , जिन्हें श्रीफल, सम्मान (प्रशस्ति पत्र) पत्र और सम्मान निधि से सम्मानित किया गया। राधा वल्लभ मानस मंडलि इस पुरस्कार राशि प्राप्त कर हर्षित हुए।
ऐसे आयोजनों में नवधा रामायण और किया जाता है, जिसमें स्थानीय मंडलियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है ।








